तुलसी

तुलसी का पौधा बहुत ही गुणकारी होता हैं। इसको बहुत देशी दवाई बनाने में इस्तेमाल किया जाता हैं। तुलसी के पत्ते को खांशी होने पर चाय मे डाल कर पीने से बहुत फा़यद करती हैं इसके पौधे को घर के आंगन मे लगाते हैं इसको आंगन मे लगाने का एक कारण यह भी है कि यह एक औषधिक पौधा होता हैं। और दुसरा इसकी पुजा भी कि जाती हैं।हिन्दू धर्म मे इस पौधे को भगवान का दर्जा दिया जाता हैं।

इस पौधे के पत्ते का इस्तेमाल मरने के बाद मुंह में डालने के लिए भी किया जाता हैं। जिसकी वजह से आत्मा को शांति प्राप्त होती हैं। और इसी प्रकार तुलसी के बहुत फा़यदे होते हैं। और इस पौधे को प्रत्येक घर को लगाना चाहिए जिसकी वजह से घर की वायु शुद्ध और स्वच्छ होगी और और इसके लगने से बहुत सी बिमारियों से निजात मिलता है और इस के पत्ते चबाने से मुंह की बदबु भी कम हो जाती हैं।

Writer manisha drall.

manishadrall द्वारा प्रकाशित

Mast rah na

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें