खुशियॉं

हर घर में आती हैं कभी देर से तो कभी बहुत देर मे लेकिन आती तो जरुर हैं। जिस की वजह से हर इंसान भगवान मे आस्था कभी नहीं खोता जिसकी एक वजह और भी हैं कि हम सब जब कभी भी मंदिर में जाते जैसे हमारे घर में या हम घर से झगड़ा करते हैं और उसके तुरंत बाद हम या हम मे से कोई भी मंदिर में जाते है तो हमे कितना सुकुन मिलता है और हमारे अंदर एक पोजटविटि या अनरजी जैसा महसुस करते हैं और मंदिर में हमे चाहे कुछ पल के लिए ही सही लेकिन हमे अच्छा तो जरुर महसूस करते हैं और जिस की वजह से हमे मंदिर जाना बहुत अच्छा लगता हैं।

खुशियॉं हमारी जिंदगी में भले ही कुछ क्षण के लिए आती है।लेकिन तब भी आती है तो हमारी जिंदगी में यादे जोड़ के चली जाती हैं। और जिस की वजह से हम जिंदगी के दोनो पलो को जी भर के जिते है और हम शायद ही कभी बोर होते है।और जीवन में एसे ही खुशी और गम दोनो ही मौसम आते रहते हैं।

writer manisha drall.

manishadrall द्वारा प्रकाशित

Mast rah na

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें